ताकत और माइलेज का बेजोड़ संगम इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर की जानकारी
कृषि क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों अथवा उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उपकरण ट्रैक्टर को ही माना जाता है।
क्योंकि, किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के बहुत सारे बड़े कार्यों को सुगमता से पूरा कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको जानकारी देंगे कि इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर के बारे में।
यदि आप भी खेती के लिए एक मजबूत, टिकाऊ और शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 50 HP पावर उत्पन्न करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है।
इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?
इंडो फार्म के इस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन उपलब्ध कराया जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है।
यह ट्रैक्टर Oil bath type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो धूल-मृदा से इंजन को काफी सुरक्षित रखता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की 42.5 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में आपको 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया जाता है।
ये भी पढ़ें: न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?
इंडो फार्म 3048 डीआई ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम निर्धारित की गई है। वहीं, इसका समकुल वजन 2035 किलोग्राम है।
कंपनी ने अपने इस 50 एचपी ट्रैक्टर को 3610 MM लंबाई और 1725 MM चौड़ाई के साथ 1895 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर की 400 MM ग्राउंड क्लीयरेंस रखा है।
इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) के फीचर्स क्या-क्या हैं ?
- इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में भी आसान ड्राइव प्रदान करता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है।
- यह ट्रैक्टर Single / Dual क्लच में आता है और इसमें Constant mesh ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर की 2.12 से 31.38 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.81 से 11.27 kmph रिवर्स स्पीड निर्धारित की गई है।
- कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Disc Brakes / Oil Immersed Brakes (Optional) ब्रेक्स दिए गए हैं, जो टायरों पर काफी बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं। इंडो फार्म 3048 डीआई ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर में आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए महिंद्रा युवो 585 मैट ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में
इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर की कीमत कितनी है ?
भारत में इंडो फार्म 3048 डीआई (Indo Farm 3048 DI) ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.09 लाख से 7.40 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इस इंडो फार्म ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत देश के अलग-अलग राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Indo Farm 3048 DI Tractor के साथ 1 साल की वारंटी देती है।